भाजपा कामगार मोर्चा की चेतावनी .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्लारपुर क्षेत्र वेकोलि अंतर्गत क्षेत्रीय मुख्यालय और एरिया हॉस्पिटल में हाऊस कीपिंग में कार्यरत ठेकेदारी श्रमिकों को नियमानुसार वेतन दिया जाय अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी आज भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे ने wcl अधिकारियों को दी.
अजय दुबे ने इस संबंध में आज wcl बल्लारपुर महाप्रबंधक श्री सव्यसाची डे से फोन पर चर्चा तथा सिविल विभाग प्रमुख श्री नायक से मुलाकात कर उन्हें श्रमिकों की समस्याओं से अवगत करवाया.श्री नायक ने भाजपा कामगार मोर्चा के अनुरोध पर ठेकेदार को दो दिन के भीतर नियमानुसार वेतन देने,पुराने लोगो को काम पर रखने और सोमवार से काम शुरू करने के निर्देश दिए,अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.इस मौके पर भाजपा कामगार मोर्चा पूर्व विदर्भ सचिव श्रीकांत उपाध्याय,कामगार नेता अशोक सोनकर,कामगार नेता कुमार रावला, युवा नेता निखिल घुगलोत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.