उत्साह से मनाया शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का जन्म दिन .!

अस्पताल में फल वितरण : आरोग्य सेवा ‌पर मरीजो़ं से पुछताछ.!

मुल (नासिर खान) : तालुका शिव सेना की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का 60 वां जन्म दीन बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया. अस्पताल में फल फ्रुट का वितरण और अस्पताल की सेवाओं का निरीक्षण भी किया गया. मानव सेवा ही ईश्वर सेवा को सामने रख स्थानिय उप जिला रूगनणालय मे ईलाज के लिए भर्ती बिमारों को फल फ्रुट का वितरण किया गया उन पर हो रहे उपचार को लेकर उनसे चर्चा की गयी. अस्पताल के आरोग्य प्रमुख तथा सेवकों से भी चर्चा कर सेवाओं का जायजा़ लिया गया. तालुका शिवसेना प्रमुख आकाश कावले ने उम्मीद जतायी के अस्पताल के डाक्टर और स्टाफ अच्छी सेवा देने मे किसी प्रकार कमी नही आने देंगे. अस्पताल में मरिजो़ से मुलाकात और‌ फल फ्रुट‌ वितरन कार्यक्रम के अवसर पर शहर प्रमुख विशाल नागुलवार, महीला आघाडी शहर प्रमुख भारती राखडे, संतोष झंपलवार, युवा सेना शहर प्रमुख सतीष वैरागडवार,चेतन रामटेके,सरोज चौधरी, मांरोती झंपलवार, शुभम मुत्यालवार आदी शिव सैनिक भारी संख्या ‌ में उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.