छात्र छात्राओं के लिए " सेल्फ डिफेंस कैंप " का आयोजन .!


कराटे- डो - अशोशिएशन एंव कराटे फिटनेस क्लब मुल के संयुक्त तत्वाधान मेंं छात्र छात्राओं के लिए " सेल्फ डिफेंस कैंप " का आयोजन .!

मुल (नासीर खान) : शालाओं द्वारा ग्रिष्म कालीन छुट्टीयों के सद्उपयोग हेतू छात्र छात्राओं के लिए " सेल्फ डिफेंस कैंप " का आयोजन स्थानिय कराटे -डो - असोशिएशन मुल एंवम् कराटे एन्ड फिटनेस क्लब मुल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है.यह सेल्फ डिफेंस कैंप दि. 16 एप्रेल से 26 अप्रेल तक सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक चंद्रपुर रोड पर छत्रपतीशिवाजी महाराज व्यापारी संकुल मुल के बाजू में कराटे एंड फिटनेस क्लब मुल मे आयोजित रहेगा ईच्छुक छात्र छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन कराटे एंड फिटनेस क्लब मुल में करा सकते है. 
आयोजित कैंप के संबध मे अधिक जानकारी देते हुए कैंप के आयोजक इम्रान खान ने बताया के सेल्फ डिफेंस कैंप में मार्शल आर्ट्स के क्रिडा प्रकारों का अनुभवपुर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा. क्रिडा प्रकारों में कराटे, वूशु, किक् बाक्सिंग, बाक्सिंग मिक्स मार्शल आर्ट्स, रोड फायटींगऔर नांचाकू प्रशिक्षण शामील रहेंगे. विशेष यह के शिबीर के उपरांत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा. कैंप मे प्रशिक्षण राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर के ब्लैक बेल्ट खिलाडी प्रशिक्षक होंगे. ईस कैंप मे भाग लेंने वाले खिलाडी छात्र छात्रांए उपरोक्त प्रशिक्षण प्राप्त खेलों मे आगे बढने की ईच्छा रखतें हैं तो उन्ह कराटे एंड फिटनेस क्लब करके माध्यम से छुट दे कर नियमित रुप से प्रशिक्षण दीया जायेगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.