नरम गरम मौसम : रमजा़न ईद के चलते मार्केट मे आई रौनक .!

चुनावी जलन मनोमिलन : समर्थन और विरोध का माहौल गर्मागरम 

मुल (नासीर खान) : मौसम ने फिर करवट ली,कही बिजली की चमक के साथ सुबह सुबह आसमान बादलों से ढंका रहा कहीं कही पानी की बौछारे भी हुई तो कहीं कही पानी भी बरसा और पुरा गर्म माहोल कुछ घंटो के लिए ठंडा कर दिया लेकीन फीर धुप चमकी ईस बनते बिगडते नर्म गर्म मौसम ने संकेत दे दिया है के गर्मी और तेज होगी जिससे बचना और बचाना बहोत जरुरी हैं.अब जो धुप तपेगी वह नुक्सान देह होगी जिसके लिए 12 बजे से 4 बजे तक अपने आपको बचाएं रखना बहोत ही आवश्यक हो गया है. अती आवशयक काम है तो ही घर आफिस से बाहर निकलें सर पर गमछा लपेटे कानों को और सर को पुरी तरह ढांके रखें. बच्चो को भी धुप मे ना निकलने दें.
मुस्लिमों का विशेष महीना रमजान चल रहा है जिसमे आखरी अशरा से रोजा़दार गुज़र रहे है शनिवार की गर्मी बहोत ही ज्यादा थी जिसमे रमजा़न का रोजा़ बहोत ही भारी और तल्ख रहा लेकीन ईतवार की सुबह आसमान पर बादल छाए रहे बिजली चमकी थोडी बारीश भी हुई मौसम ठंडा रहा जिससे रोजदारों को लगा के राहत मिली तल्खी मे कमी महसुस की गयी चंद घंटो बाद ही फिर चिलचिलाती धुप का सामना करना पडा. 
नर्म गर्म मौसम मे सेवईंय्या काजू किसमिस बादाम अखरोट जैसे सुखे मेवों तथा मेहंदी,चुडीयों गले और कानों के सिंगार, जुते चप्पलें,और लेडीज जेंट्स तथा बच्चों के कपडे खरेदी ने मार्केट का माहोल गर्मा दिया है जो ईद के एक दिन पहले तक गर्माता रहेगाऔर ईद के लिए दुध के आर्डर बुक होते दिखाई दे रहे है.
ईसी बदलते मौसम मेंं चुनावी माहोल भी गर्मा रहा है अपने अपने प्रत्याशियों के प्रचार के लिए चिलचिलाती धुप में मौसम के ठंडे गरम होने से नरम गरम माहौल के बिच प्रचार में तेजी देखने को मिल रही हैं. ग्रामिन क्षेत्रों में कहीं कहीं भारी विरोध के चलते प्रचार वाहनों को गांव से खदेडे जाने के मामले भी सामने आए है.ईस बार का चुनाव भी अजिबो गरीब स्थितियों मेंं गर्माता दिखाई दे रहा है. जगह जगह समर्थन और विरोध देख कर लग रहा है के चुनाव किसी के भी लिए आसान नही हैं.विकास के नाम पर जहां चुनाव लढा़ जा रहा है वहां बदनाम और स्वार्थी कार्यकर्ताओं की कारगुजारीयां विरोध का कारण बनती दिखायी दे रही हैं तो कही अंदर से जलन उपर से मनोमिलन मतदाताओं के बिच संभ्रम कि स्थिती बनाए हुए है.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.