ठेकेदार और अवैध उत्खनन माफीया चुनाव का पुरा पुरा लाभ ऊठा रहे .!

रात अंधेरे दिन के उजाले मे हायवा से चंद्रपुर जा रही है रेत .. रेत घाट शुरू करने अविलंब ठोस निर्णय ले सरकार .!

मुल (नासीर खान) : सरकार द्वारा जारी योजना के तहत घरकुल मंजूर है. पुराना घर तोडकर नया घरकुल खडा करने के लिए रेती नही है. रेती चोरी से बेची जा रही वह भी बडे बडे निर्माण कार्यों के लिए.बैलबंडी वाले रेती घाटों से रेती उपस रहे हैं शहर मे बेच रहे हैं. शहरों में हर कहीं निर्माण कार्य शुरु हैं कुछ लोग बंडी वालों से रेती खरीद कर स्टाक कर रहे है अनेकों के निर्माण कार्य पुर्णत्व को पहुंच चुके है तोअनेको के बेधडक चल रहे हैं.
शहरों मे जारी निजी निर्माण कार्य रेती के लिए कहीं भी बंद नही है जहां काम चल रहा बेखौफ पुरी निडरता के साथ चल रहा है, जहां भी निर्माण कार्य चल रहा हैं चाहे वह निजी हो या सरकारी वहां रेती के बडे बडे ढिगारे लगे हुए हैं उन्हे आज तक किसी सरकारी अधिकारी ने पुछा नही के यह रेती कहां से आई है,किस से खरीदी गयी है वैध है या अवैध है.जिनके घरों के सामने रेत के ढिग लगे है ऊन पर सिधे सिधे कारवाई की जाए तो रेती तस्करी पर अंकुश तो लग ही सकता है साथ ही रेत तस्करों पर भी कारवाई हो सकती है.
जिस तहसिल विभाग का काम था वहां के अधिकारी रेती चोरी को रोकने मे असफल रहे अब यह काम पुलिस कर रही है. पुलिस विभाग के पिछे और भी अनेकों काम है और कर्मचारीयों की कमी के चलते पुलीस विभाव केवल रेत तस्करों के पिछे दौडता तो नही रहेगा.चुनाव के चलते तहसिल और पुलिस विभाग दोनो व्यस्त हैं जिसके चलते हायवा से रेती चंद्रपुर जा रही है चुनाव का पुरा पूरा लाभ चंद्रपुर के रेत माफीया आराम से बिना रोक‌टोक के उठा रहे है.
सरकारी ईमारतो के निर्माण कार्य के ठेकेदारों के माध्यम से शुरू है वहां रेती की कमी नही है बडे बडे रेती के ढीग लगे हैं और निर्माण कार्य शुरू है.टेकाडी में तलाठी कार्यालय का निर्माण कार्य धडाके से शुरू है वहां रेत के ढिगार लगे हुए‌ है.नए रोड ग्रामिण ईलाकों में बने हैं जिस पर दोनो साईड से मुरूम की जगह लाल मिट्टी डाली गई है तहसिल विभाग यह बताए के रेती मुरूम वैध है या अवैध‌ है. ना कोई रुक रहा है ना कोई रोक पा रहा है ईससे बेहतर तो यह है के रेत घाट‌ शुरू किए जाने की प्रक्रिया पर शासन द्वारा अविलंब ठोस और सटीक निर्णय लिया जाए ऐसी मांग उन नागरीकों द्वार की जा रही है जो चोरी की रेत खरीदने की हैसियत नही रखते.



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.