हादसे के लिए जवाबदार कौन आइस्क्रीम वाले या पुलीस वाले .!
मुल (नासीर खान) : दि. 05. 5. 24 की रात 10 बजे स्थानिय गांधी चौक मे एक ट्रक ने एक युवक की जान ले ली.रात गांधी चौक में ईस हादसे ने उमडी भिड को गमगीन कर दीया.मृतक आकापुर स्थित नर्सिंग का छात्र था और टेकाडी मे अपने काका के यहां रहता था.जिसका अंतीम संस्कार टेकाडी में किया गया.उसका निवास स्थान चोरगांव तह. चंद्रपुर बताया गया.सिंदेवाही से चंद्रपुर की ओर जा रहे ट्रक क्र.एम एच 40 बि जी 8268 के चालक मनोज कुमार द्वरकासिंग तिवारी नागपुर निवासी पर पुलीस ने मामला दर्ज कर दीया है. मृतक घटना स्थल पर मृत अवस्था में पाया गया जिसे अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने मृत होने की पुष्टी की.शव विच्छेदन के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.मृतक प्रज्योत नरेंद्र गेडाम उम्र 20, अपने दोस्त अनिकेत गोंगले तथा मुश्ताक सय्यद के साथ आईस्क्रीम खाने टेकाडी से मुल आया था.
गांधी चौक दीन रात अतिक्रमण के घेरे में है. रात मे यह चौक आइस्क्रीम जैसे ठंडे पदार्थो के तथा पकोडी समोसे जैसे हात ठेलों से सजा रहता और ग्राहको के बैठने के लिए कुर्सी टेबल रोड पर लगे होते है और उनके वाहन भी रोड पर होते है जिसमे अमीर घर के मनचलों को एक अलग ही आनंद उठाते देखा जाता है.शरीफ घर की महीलांओं के लिए यह चौक बदमाशों मनचलों का चौक कहलाने लगा है.रोड पर लगने वाले यह ठंडे मिठे खारे चमचमाते हाथ ठेले दुपहीया चार पहिया चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है.पुलिस विभाग का ईस ओर ध्यान ना दिया जाना हादसे का कारण बना हुवा है.