जेईई - नीट मार्गदर्शन परीक्षा ( TARASH) का आयोजन.!

बल्लारपूर वेकोली क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जेईई - नीट मार्गदर्शन परीक्षा ( TARASH) का आयोजन.!

बल्लारपुर (का.प्र.) : सीएमडी वेकोली कार्यालय नागपूर के मार्गदर्शन में बल्लारपूर वेकोली क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जेईई/नीट मार्गदर्शन परीक्षा( TARASH) का आयोजन आकाश कंपनी की ओर से दिनांक: 12 मई 2024 को भवानजीभाई हायस्कूल मुल रोड चंद्रपूर में किया जा रहा है।
इस नियोजन संबंधी एक सभा का आयोजन बल्लारपूर वेकोली क्षेत्रीय कार्यालय मे दिनांकः 8/5/ 2024 को सुबह दस बजे किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता मान. रामानुजन क्षेत्रीय पर्सनल मॅनेजर ने की। उन्होंने अपने मार्गदर्शन मे कहा की 1) सभी छात्रों ने अपने आधार कार्ड की ओरिजिनल तथा झेरॉक्स प्रत साथ मे रखना है, 2) दसवी के हॉल तिकीट की ओरिजनल तथा झेरॉक्स प्रत साथ मे रखना है, 3) अपणा या अपने माता, पिता या पालक का मोबाईल नंबर साथ मे लिखकर लाना है वही रोल नंबर रहेगा, 4) ओ एम आर शीट मे कालि या नीली शाई के बालपाईंट पेन से लिखना है, 5) परीक्षा मे निगेटिव्ह मार्किंग है, 6) परीक्षा सेंटर पे बिलकुल 10 बजे पहुचना है,7) परीक्षा पास होने के बाद आठ लाख के अंदर का नाम क्रिमीलेयर इन्कम सर्टिफिकेट जरुरी है, 8) परीक्षा दसवी क्लास के पोर्शन पर आधारित है, 9) जेईई याने फिजिक्स, केमिस्ट्री, मॅथेमॅटिक से संबंधित है, 10) नीट याने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी से संबंधित है,11) परीक्षा मे 40 परसेंट होना जरुरी है, 12) दसवी की परीक्षा मे 75% होना जरुरी है।
इन सब चीजो का छात्रों ने ध्यान देना जरुरी है। जो छात्र इसमे क्वालिफाय होगा वो छात्र को वेकोली बल्लारपूर क्षेत्र की ओर से जेईई/ नीट के लिये मदत की जायेगी।
इस बैठक मे सविता मॅडम डेप्युटी पर्सनल मॅनेजर, शैलेश माटे पर्सनल मॅनेजर, श्रीगोपाल पर्सनल, रामकृष्ण पर्सनल सहीत बल्लारपूर वेकोली क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले स्कूल के सभी प्रधानाध्यापक, पर्यवेक्षक सहाय्यक शिक्षक नियोजन बैठक मे उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.