चिमढा ग्राम पंचायत का ना मांग पत्र है ना ठराव पांच साल मे फिर से उप आरोगय केंद्र रिपेअरिंग काम मंजूर .!
मुल (नासीर खान) : मुल तहसिल के ग्राम चिमढ़ा में प्राथमिक उप - आरोग्य केंद्र के चारो ओर सुरक्षा दिवार तथा ईमारत का रिपेअरिंग का काम आरंभ हो चुका है. रेती घाट बंद है फिर भी शास्किय निर्माण काम चल रहे है.अंदाज़ पत्रक के अनुसार उक्त काम 14 लाख 50 हज़ार का है. ईस निर्माण कार्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. वहीं ईस निर्माण कार्य के लिए नियमों को ताक पर रख कर अंदाज पत्र बनाया गया है ऐसी लिखित शिकायत सि.ई.ओ. जि .प. चंद्रपुर से की गयी हैं.
सि .ई .ओ. ज़िला परिषद चंद्रपुर से की गयी शिकायत मे कहा गया है के प्राथमिक आरोग्य केंद्र चिमढा की ईमारत रिपेअरींग का काम सन 2016 -2017 मे ही लगभग 10/11 लाख खर्च कर किया गया था. पांच साल में ही ईमारत का खराब हो जाना आश्चर्य जनक है. यहां भ्रष्टनिती के चलते फिर से उसी ईमारत के रिपेअरिंग काम के लिए सन 2022 -2023 मे अंदाज पत्रक बना कर जि.प. उप बांधकाम विभाग मुल द्वारा 14 लाख 50 हजार मंजूर किया जाना दर्शा रहा है की सरकार की तिजोरी लुटने का सोचा समझा प्लान अमल मे लाया जा रहा है .
चिमढा उप आरोग्य केंद्र का जो रिपेअरिंग काम चल रहा है उसके लिए ग्राम पंचायत के मासिक अहवाल मे ठराव मंजूर होना चाहीए था. माहीती अधिकार के तहत पुछी गयी जानकरी मे ग्राम पंचायत का अहवाल की प्रत ईस कार्यालय में उपलब्ध नही है ऐसा माहीती अधिकारी तथा उप विभागिय अधिकारी जि.प. बांध काम उप विभाग मूल की ओर से माहीती अधिकार के तहत जवाब मे दिए गये दि.04/01/24 के पत्र मे दर्शाया गया है. यहां स्पष्ट हुआ जा रहा है के ग्राम पंचायत का ठराव तथा मांग पत्र ना होते हुए भी अनावश्यक 14 लाख 50 हजार रु का अंदाज पत्रक बना सरकारी तिजोरी को लुटने का काम सबंधित विभाग के अधिकारीयों तथा कर्मचारीयों द्वारा किया जा रहा है.
छोटे से ग्राम पंचायत क्षेत्र मे बे कायदा अनावश्यक खर्च कर सरकारी कार्यालय द्वारा ही सरकारी तिजोरी से जनता का पैसा लुटने का अभियान चलाया जा रहा है तो तहसिल और जिले मे लुटने वाले सरकारी तिज़ोरी को योजनाबद्ध तरीके से कितना लुट रहे होंगे ईसका अंदाजा लगाया जा सकता है. चिमडा आरोग्य केंद्र के चल रहे दुरूस्ती कार्य की जांच और कारवाई आई मांग चिमढा निवासी पुर्व सरपंच डा.गजानन चौधरी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि. प. चंद्रपुर से एक शिकायत पत्र द्वारा की है.
________________________________________________
प्राथमिक उप आरोग्य केंद्र चिमढा का जो रिपेअरींग काम शुरूहै उसके लिए हमारे ग्रामपंचायत की ओर से किसी भी प्रकार का ठराव नही लिया गया है और ना ही ऐसी मांग की गयी है. यह सच है के ऐसे शास्किय ईमारतों के निर्माण अथवा रिपेअरिंग काम के लिए ग्राम पंचायत का आहवाल ठराव आवश्यक है - कालिदास जयराम खोबरागडे, सरपंच ग्राम पंचायत चिमढा.