बल्लारपुर (का.प्र.) : मध्य रेलवे ZRUCC सदस्य अजय दुबे ने भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय मुंबई में भाजपा रेल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रेलवे के गाढ़े अभ्यासक पूर्व PSC रेलवे बोर्ड मेंबर श्री कैलाश वर्मा जी से पूर्व नियोजित मुलाकात की .
श्री कैलाश भैया से नागपुर डिविजन के बल्लारशाह कुर्ला ट्रेन को डेली करने, काजीपेठ पुणे ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन करने, आदि अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई.उन्होंने संगठन के माध्यम से उन्हें ऊपर तक उठाने का वचन दिया.साथ ही चंद्रपुर जिले में अगस्त माह में रेल सम्मेलन लेने की सहमति बनी.अजय दुबे के अनुरोध पर उन्होंने जल्द की चंद्रपुर का दौरा करने की स्वीकृति दी.इस मौके पर श्री स्वप्निल झांबड़ ZRUCC सदस्य नांदुरा जिला बुलढाना प्रमुख रूप से उपस्थित थे.