बल्लारपुर (का.प्र.) : महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिए "मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिण योजना" की शुरुआत की गई है. जिसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन द्वारा योजना बनाई गई है. उक्त योजना का लाभ जरूरतमंद महिलाओं तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन, स्थानीय स्वराज्य संस्था तथा स्वयंसेवी संस्था की सहायता ली जा रही है.
साथ ही विभिन्न सेवा केंद्र के जरिए योजना के ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन भी जमा किए जा रहे हैं. इस दौरान योजना के सफल क्रियान्वयन तथा योजना के कार्य पर निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन तथा पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में विधानसभा स्तर पर निगरानी एवं समन्वय समिति गठित की गई है. जिसमें बल्लारपुर विधानसभा निगरानी एवं समन्वय समिति के अध्यक्ष के रूप में वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष चंदन सिंह चंदेल को नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति के बाद पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने उनकी सराहना करते हुए विश्वास जताया कि, उनको पूरा विश्वास है, कि वह अपनी जिम्मेदारी कुशलता से निभाएंगे. उनकी इस नियुक्ति पर भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा, काशीनाथ सिंह, मनीष पांडे, वैशाली जोशी, निलेश खरबडे समीर केने, राजू दारी, गुलशन शर्मा, रणंजय सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.