अस्थाई रेल कर्मियों को पूर्ण वेतन दें अन्यथा काम बंद आंदोलन .!

 

भाजपा कामगार मोर्चा की चेतावनी .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के 80 वाटरिंग और क्लीनिंग कर्मियों को ठेकेदार नियमानुसार पूर्ण वेतन का भुगतान करे,अन्यथा काम बंद आंदोलन की चेतावनी भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे ने दी है,विदित हो कि ठेकेदार ने रेलवे के नियमानुसार 522 रू.दैनिक रोजी देने की बजाय मात्र 320 रू.के हिसाब से वेतन दिया है,जो कि सरासर गैरकानूनी है.इस विषय में कामगार नेता अजय दुबे द्वारा मोहित मंडलेकर सीनियर डिविजनल मेकेनिकल इंजीनियर मध्य रेलवे नागपुर से फोन से चर्चा करने पर उन्होंने कामगारों को न्याय दिलाने का वचन दिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.