चंद्रपूर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव समारोह 2024 में होगा सम्मान ..!
बल्लारपुर (का.प्र.) : स्कूल सिनेमा और क्रेसेन्ट पब्लिक स्कूल बल्लारपुर द्वारा संयुक्त रूप से एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह अनूठा कार्यक्रम 24 अगस्त, 2024 को गोंडवाना नाट्यगृह, बल्लारपुर में आयोजित किया जाएगा।
इस विशेष अवसर पर चंद्रपुर जिले के प्रभावशाली व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए एक पुरस्कार समारोह भी आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें श्री गणेश रहिकवार को भी प्रभावशाली पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। हम आपको बता दे कि, श्री गणेश रहिकवार एक अच्छे फ़िल्म अभिनेता - दिग्दर्शक, लेखक, पटकथाकार, संकलक होने के साथ साथ सिनेमाटोग्राफर भी हैं । कला क्षेत्र में श्री गणेश रहिकवार चंद्रपुर जिल्हे के बल्लारपुर शहर से पिछले 40 वर्षों से इस कार्य को करते चले आ रहे है।
श्री गणेश रहिकवार द्वारा अब तक 90 शॉर्ट फिल्म, 5 डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म एवं 4 वेब सीरीज का सफल निर्माण निर्देशन किया गया हैं। जिसमे से उनकी क्रमशः अवनी, तुझा संसार आई, दृष्टि फिल्मों को राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय एवं बेस्ट फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है। श्री गणेश रहिकवार द्वारा समाज प्रबोधनात्मक फिल्मों के निर्माण - निर्देशन करने हेतु श्री गणेश रहिकवार को OMG इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड 2020 के खिताब से भी पुरस्कृत कर नवाज़ा गया हैं।
इसके अलावा श्री गणेश रहिकवार को जीवन गौरव, कला गौरव, युवा निर्माता आदि अनेक ऐसे 100 से अधिक पुरस्कारों से पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया जा चुका है।
इसी के चलते आज श्री गणेश रहिकवार के सभी साथी कलाकार, मित्रगण, परिजन उन्हें "ज्युनियर सुभाष घई" के नाम से भी जानने - पहचानने और पुकारने लगे हैं। इसी के प्रतिरूपी आज बल्लारपुर नगर के (फिल्म मेकर) फिल्म डायरेक्टर श्री गणेश रहिकवार को "डिजिटल एक्सीलेंस अवार्ड 2024" से सुशोभित किया जा रहा है।
श्री गणेश रहिकवार ने अधिवक्ता मा.नाजिम खान जी एवं स्कूल सिनेमा और क्रेसेन्ट पब्लिक स्कूल बल्लारपुर का दिल से आभार व्यक्त किया है।