मुल मेडी. प्रेक्टिशनर डाक्टर अशोशिएन का प्रधानमंत्री को पत्र। .. न्याय, सुरक्षा, पिडित परिवार को आर्थिक सहाय्यता की मांग .!
मुल (नासिर खान) : कोलकत्ता के आर जी आर वैद्यकिय महाविद्यालय में प्रशिक्षण ले रही महीला डाक्टर पर हुए बलात्कार और कृर्तापुर्ण हत्या की घटना को लेकर मुल मेडीकल प्रक्टीशनर असोसिएशन ने प्रधानमंत्री के नाम लिखा एक आवेदन स्थानिय उपविभागिय अधिकारी मेश्राम को सौंपा है जिसमे कृर अत्याचार की घटना का निषेध करते हुए अत्याचारीयों पर कडी से कडी कारवाई करने तथा पिडीता के परिवार को सुरक्षा और न्याय प्राप्त करा करा देने की मांग की गयी है.
उपरोक्त दिए गये निवेदन मे कहा गया के महीलाओं की असुरक्षितता और सुरक्षा के अभाव के चलते ही यह घटना घटी है ईससे देश की अस्मिता तथा गरीमा को ठेंस पहुंची है. साथी कायदा रोग 2019 के अंतर्गत रूगणालय की सुरक्षा को अधिक बलशाली करते हुए अस्पतालों को संरक्षित क्षेत्र घोषित करने की तथा डाक्टर और कर्मचारीयों को सुरक्षा प्रधान की मांग की गयी है.पिडीता को न्याय और उसके परिवार को सुरक्षा तथा नुक्सान भरपाई की मांग भी आवेदन मे की गयी है.
न्याय ,सुरक्षा,तथा परिवार को आर्थिक सहाय्यता प्रदान किए जाने के आशय से संबंधित आवेदन स्थानिक उपविभागिय अधिकारी मेश्राम को देते समय मुल मेडीकल प्रक्टिशनर असोसिएशन के अध्यक्ष डा. सुभाष रेड्डीवार, उपाध्यक्ष दिनेश व-हाडे, सचिव डा. विनोद चौधरी, कोषाध्यक्ष डा.उज्वल बोकारे, डा.मार्टिन अझिम, डा. आशिष कुलकर्णी, डा.प्रमोद गोंगले, डा.सावली बोकारे, डा.प्रविणा व-हाडे,डा. मनिषा शेंडे, डा.तिरथ उराडे, डा.दिलिप क्षिरपुरवार, डा. सुखदेव बरडे,डा.पद्माकर लेनगुरे, डा.संजय बुक्कावार आदी उपस्थित थे.