आरक्षण बचाव कृती समिती के आवाहन पर मुल शतप्रतिशत रहा बंद .!

मुल (नासीर खान) : सुप्रिम कोर्ट के एक आदेश के खिलाफ विभिन्न संगठणो ने बंद का आयोजन किया था जिसके चलते मुल में सभी संस्थान बंद रहे शालाए भी बंद रही.आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल एसटी बसें मेडीकल शुरू रहे.आरक्षण बचाव कृती समिती के बंद के आव्हान पर मुल वासियों का शतप्रतिशत सहयोग प्राप्त रहा. बहजन समाज पार्टी मुल की ओर से भारत के महामहीम के नाम विविध मांगो भरा आवेदन स्थानिय तहसिलदार मृदुला मोरे को सौंपा गया.आवेदन में मांग की गयी के सुप्रिम कोर्ट द्वारा लिया गया निर्णय वापस लिया जाए. देश में एससी एसटी की जितनी जगह खाली है तत्काल भरी जाए.सुप्रिम कोर्ट में कालेजियम पध्दती बंद की जाए.क्रिमिलियर की शर्त लागु ना की जाए.निजी संस्थानों में आरक्षण लागु किया जाए. जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी भागीदारी नुसार जाती निहाय जनगणना की जाए.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.