बल्लारपुर (का.प्र.) : स्कूल सिनेमा, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बल्लारपुर एवं अधिवक्ता श्री नाजिम खान जी द्वारा एक अनूठा कार्यक्रम आज 24 अगस्त, 2024 को गोंडवाना सभागृह बल्लारपुर में आयोजित कर विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत प्रस्तुत कर की गई। तत्पश्चात स्कूल के नन्हें बालकों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथियों एवं उपस्थितियों का स्वागत किया गया।
इस आयोजित कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में आ.श्री सुधाकर अड़बाले जी, आ.श्री सुभाष धोटे जी, मा.श्री चंदनसिंह चंदेल जी (भाजपा ज्येष्ठ नेता), अधिवक्ता मा.श्री खान सर (क्रिसेंट पब्लिक स्कूल अध्यक्ष), श्री संजय वासाडे जी (BIT पॉलिटेक्निक कॉलेज सचिव) मान्यवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर मंच को सुशोभित किया। मंच पर पीठासीन मान्यवारों का वृक्ष, शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो देखकर सत्कार किया गया।
इस विशेष अवसर पर अपने - अपने कला क्षेत्र से विभिन्न कार्य करने हेतु चंद्रपुर जिले के प्रभावशाली व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिसमें वॉइस ऑफ ओवर आर्टिस्ट श्री नासिर खान जी, चिमूर का छोकरा नाम से लोकप्रिय श्री आशीष बोबडे, श्रीमती भाग्यश्री हीरादेवे, श्री गणेश रहिकवार (फिल्म निर्माता - दिग्दर्शक) और ओवेस शेख जी को ट्रॉफी, शाल, श्रीफल एवं प्रमाणपत्र देकर सत्कारित किया गया।
मंच पर उपस्थित सभी मान्यवारों ने आज के इस अंतर्राष्ट्रीय बाल चित्रपट महोत्सव को अपनी शुभकामनाएं दी। इस आयोजित कार्यक्रम में बल्लारपुर की जनता के साथ-साथ सभी स्कूलों के विद्यार्थी एवं उनके पालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के संस्थापक एडवोकेट माननीय श्री नाजिम खान जी एवं उनकी संपूर्ण स्कूल टीम - प्रिंसिपल, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाया। सम्मानित किए गए सभी मान्यवारों ने एडवोकेट नाजिम खान साहब का दिल से आभार मानकर उन्हें शुक्रिया अदा किया है।