शिवसेना की मांग पर मुख्य अधिकारी का तडका फडकी निर्णय हायमास्ट विद्युत पोल से अग्रसेन चौक जगमगाया .!
मुल (नासिर खान) : मुल चामोर्शी नाका स्थित अग्रसेन चौक पर अंधियारा बना रहने से अनेको छोटे बडे हादसे होते रहते है पिछले एक कार डिवाईडर तोडकर पलटी खा गयी थी.जिसमे बैठे चारो सवार सकुशल बच गये थे जिसमे एक लडकी के होने कीबात भी सामने आई थी.मौज मस्ती मे कार तेज रफ्तार होने और अंधेरे मे डिवाईडर ना दिखाई देने के कारण डिवाईडर तोडकर यह हादसा हुआ था जिसके बाद ईस अग्रसेन चौक पर हायमास्ट विद्युत पोल लगाने की मांग मुल तालुका शिवसेना ( शिंदे ) की ओर से मुख्य अधिकारी न.प.मुल से एक आवेदन द्वारा की गयी थी.
शहर के अन्य स्थानो पर भी आवशयक्ता नुसार विद्युत पोल देने की तथा विशेषकर चामोर्शी नाका अग्रसेन चौक और चंद्रपुर मार्ग पर कर्मविर महाविद्यालय के ग्राउंड के पास हायमास्ट विद्युत पोल लगाने की मांग मंजूर कर हायमास्ट पोल लाईट सहीत खडे करने के काम को मुख्य अधिकारी यशवंत पवार ने अंजाम दिया है.अब अग्रसेन चौक प्रकाशमान हो गया है जगमगा रहा हैं.
----
मुख्य अधिकारी यशवंत पवार जैसे तडक फडक निर्णय लेने की क्षमता रखने तथा जनहित मे अग्रसर रहने वाले अधिकारीयों की ज़रूरत मुलवासीयों को हैं. ऐसे अधिकारीयों के रहने से सरकार की तिजोरी में रहा जनता के पैसे का सद्उपयोग हो कर जनहित के काम आ सकता है.
आकाश कावले - मुल तहसिल अध्यक्ष शिवसेना (शिंदे)