समस्याओं को लेकर मुल शिवसेना महीला आघाडी द्वारा मुल न.प.के नये मुख्य अधिकारी संदीप दोडे को ज्ञापन .!
मुल (नासीर खान) : मुल शहर की विविध समस्याओं को लेकर मुल तालुका शिवसेना महीला आघाडी ने मुल नगर परिषद के नये मुख्य अधिकारी संदीप दोडे से उनके कार्यालय में मुलाकात की और पुष्प गुच्छ से उनका स्वागत कर शुभेच्छाएं दी और शहर की समस्याओें भरा ज्ञापन सौंपा.
मुलाकात के दौरान महिला आघाडी की तालुका प्रमुख भारती राखडे ने शहर की समस्याए गिनाते हुए लावारीस पशुओं मे गाय बैल तथा सुंअरों, कुत्तों से जनता को हो रही परेशानी से अवगत कराया.गाय बैलों का भैंसो का मुख्य मार्गों पर बैठे रहना, सुंअरो के कारण प्रदुषन और घरों मे आंगन मे घुस जाना, कुत्तों का आने जाने वाले बाईक तथा मोपेड सवारों का पिछा करना,राहगिरों पर हमले करने एंव जख्मी करना,प्लाटों पर बरसात के पानी का जमा होना नालियों की सफाई तथा शहर की साफ सफाई का नियमित ना होना, नालियों मे तथा जगह जगह गढों मे संचित पानी पर दवा का छिडकाव ना होना आदी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के उपरांत मुख्य अधिकारी ने आश्वस्त किया के आपके द्वारा दर्शा थी गयी समस्याओं को हल करने का पूरा पुरा प्रयास किया जाएगा.
नये मुख्य अधिकारी से मुलाकात कार्यक्रम के अवसर पर शिवसेना जिला महीला आघाडी प्रमुख मंगला ताई आत्राम के मार्ग दर्शन में तालुका महीला प्रमुख भारती राखडे,शहर प्रमुख अर्चना सहारे,उप शहर प्रमुख उर्मिला कोहडे, तालुका संगटिका निर्मला कामडी,वैशाली गुरुकार, भाग्यश्री किरमे आदी महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं.