बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्लारपुर के टेकड़ी विभाग में पुलिस चौकी निर्माण की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुदर्शन मुमक्का को भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे ने पुनः निवेदन सौंपा.विगत वर्ष भी तत्कालीन एस.पी.को उक्ताशय का निवेदन दिया गया था.पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि हमने अपने प्लान में पुलिस चौकी का विषय ले लिया है.शीघ्र ही स्थान आदि का चयन कर चौकी शुरू की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि, टेकडी परिसर में शहर की करीब आधी आबादी बसती है, उनमें से अधिकांश श्रमिक वर्ग हैं अपराध की संख्या भी अधिक है,लेकिन सारी पुलिस चौकियां हाइवे पर स्थित होने से सहायता मिलने में पुलिस को तत्काल पहुंचने में देरी होती है यदि वहां पुलिस चौकी स्थापित होती है तो नागरिकों को तत्काल मदद मिलेगी वहीं अपराधियों में भी भय व्याप्त रहेगा.