नामदार सुधीर मुनगंटीवार सहित 9 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन दाखिल किए..!

बल्लारपुर (का.प्र.) : 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुकी है। इसके लिए बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को 10 उम्मीदवारों ने 14 नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें मौजूदा विधायक और राज्य के कैबिनेट मंत्री नामदार सुधीर मुनगंटीवार ने भी नामांकन दाखिल किया है।
72 बल्लारपुर-पोंभुर्णा-मूल विधानसभा क्षेत्र में कई लोग चुनावी मैदान में उतरने के इच्छुक हैं। कांग्रेस की उम्मीदवार की घोषणा 27 अक्टूबर की रात को की गई, जिसमें जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष संतोष रावत को टिकट दिया गया है। उन्होंने 25 अक्टूबर को पार्टी का एबी फॉर्म जोड़े बिना ही नामांकन दाखिल कर दिया था। वहीं 28 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के अलावा किशोर बंडू उईके (निर्दलीय), संजय नीलकंठ गावंडे (निर्दलीय), रामराव ओंकार चव्हाण (निर्दलीय), निशा शीतलकुमार धोंगडे (निर्दलीय), राजू देवीदास जांभुळे (निर्दलीय), सतीश मुरलीधर मालेकर (वंचित बहुजन आघाड़ी), कुणाल पुरुषोत्तम गायकवाड़ (निर्दलीय), अरुण देवीदास कांबले (आरपीआई, परंतु एबी फॉर्म नहीं जोड़ा) और अभिलाषा राकेश गावतुरे (निर्दलीय) ने नामांकन दाखिल किया है।
नामदार सुधीर मुनगंटीवार ने मॉ कन्यका माता मंदिर में परिवार सहित पूजा की और हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में गुजरी चौक से रैली निकालकर उपविभागीय कार्यालय में नामांकन दाखिल किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.