न्यु दुर्गा माता मंदिर नवरात्र उत्सव में भक्तों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील ..!
बल्लारपूर (का.प्र.) : नवरात्र महोत्सव के अवसर पर न्यु दुर्गा माता मंदिर, जोकू नाला, सुभाष वार्ड, बल्लारपुर में इस वर्ष भव्य गरबा उत्सव एवं माता रानी के जागरण का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज 7 अक्तूबर, 24 की शाम लोकमत सखी मंच एवं न्यु दुर्गा माता मंदिर नवरात्र उत्सव के संयुक्त विद्यमान से "गरबा महोत्सव" से होगी और इसके साथ ही 10 अक्तूबर को शाम 7 बजे से देर रात तक माता रानी का श्री विक्की दुपारे एवं संच, बल्लारपुर द्वारा भव्य जागरण चलेगा।
जो श्रद्धालु इस आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, वे न्यु दुर्गा माता मंदिर नवरात्र उत्सव समिति एवं मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष मा.सौ.मीना शिवचंद द्विवेदी, मा.श्री शिवचंद द्विवेदी, श्री कुलदीप द्विवेदी एवं श्री पवन द्विवेदी से संपर्क करने का आग्रह किया है।