क्या अधर्मियो पर होगी कार्यवाही ?

बल्लारपुर (का.प्र.) : चंद्रपुर रोड पर भिवकुंड नाले से सटीक श्री हनुमान जी की प्रतिमा को किसी अधर्मियों द्वारा दूसरी बार खंडित किए जाने की चर्चा ने संपूर्ण चंद्रपुर जिले के भक्तों का दिल दहला दिया है। बता दे कि, पिछली बार की इसी वारदात में बल्लारपुर पुलिस प्रशासन द्वारा विसापुर के एक मतिमंद व्यक्ति को आरोपी बताकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। 
क्या यह वाकई किसी मतिमंद व्यक्ति की कोशिश थी ..या..? ऐसे आदि अनेक अनचाहे जन्में प्रश्नों ने आज फिर एक बार भक्तों का पुलिस प्रशासन पर से विश्वास उठा दिया है। काश ..? उस समय सही आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता तो आज ये प्रश्न निर्माण नहीं होता..!
इसी के चलते कल संपूर्ण बल्लारपुर ही नहीं अपितु चंद्रपुर बंद की अपील विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, बल्लारपुर द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.