बल्लारपुर कॉलरी वर्धा नदी छठ घाट पर बनेगा सूर्यदेव मंदिर - ना.सुधीर मुनगंटीवार

बल्लारपुर (का.प्र.) : वन मंत्री ना. मा.श्री सुधीर मुनगंटीवार छठ पूजा में छठी माई का आशीर्वाद लेने कॉलरी वर्धा नदी छठ  घाट पर पहुंचे। भगत सिंग वार्ड वर्धा नदी छठ घाट पर उन्होंने पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। और वहां उपस्थित भक्तों से उन्होंने वादा किय कि, इस नदी घाट पर छठ मां का व्रत करने वालों के लिए एक भव्य दिव्य सूर्यदेव मंदिर की स्थापना करूंगा। 
बता दे कि, नदी घाट पर पूजन के लिए नीचे नदी तट पर जाने वाले भक्तों के लिए किसी भी प्रकार की कोई सीडी या रास्ता नहीं था, भूत पूर्व नगर सेविका श्रीमती  मीना द्विवेदी के अथक प्रयासो से  2005 में ना.सुधीर भाऊ मुनगंटीवार से कहकर परदेसी भक्तों की आस्था को मध्यनजर रखकर लोगो के लिऐ छठ पूजा के लिऐ छठ घाट पर सीढ़ियां बनवाई गई। प्रतिवर्ष  छठ घाट पर भक्तों के आगमन स्वागत हेतु वहां की साफ - सफाई, पंडाल,लाइटिंग, पीने का पानी, अल्पोपहार,  पूजन की व्यवस्था आदि अनेक कार्यों को श्री शिवचंद द्विवेदी (महाराज) अपने स्वयं की ओर से करवाते चले आ रहे है। वर्धा नदी तट पर सीढ़ियां बनने से व्रत, पूजन करने वालों के लिए काफी सुख सुविधा हो गई है । 
ना.सुधीर मुनगंटीवार जी ने कहा कि, नदी तट से सटीक और भी नई सीढ़ियां बनाई जाएंगी, साथ ही यहां एक भव्य दिव्य सूर्यदेव मंदिर की भी बड़े पैमाने पर स्थापना की जाएंगी। उनका मानना है कि, सूर्यदेव पूजन करने से भक्तों का स्वास्थ्य,आयू  और उन्हें धन की प्राप्ति होती हैं। क्योंकि सूर्यदेव सभी ग्रहों के देव हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".