बल्लारपुर (का.प्र.) : स्थानीय कॉलरी परिसर के निषाद परिवार एवं संपूर्ण निषाद समाज ने आज एकजुट होकर भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश के उत्तर भारतीय मोर्चा महामंत्री मा.श्री सुनील सिंह के नेतृत्व में हुई सामूहिक बैठक में ना. सुधीर मुनगंटीवार जी को सकारात्मक दृष्टिकोण से मतदान करने की घोषणा की है।
इस सभा में बल्लारपुर कॉलरी परिसर के सैकड़ों निषाद बांधव एवं भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष मा.श्री शिवचंद द्विवेदी जी की प्रमुखता से उपस्थिति रही।