शिर्डी पालकी यात्रा संपन्न ..!

बल्लारपुर (का.प्र.) : स्थानीय श्री साईं बाबा सेवा संस्थान, बालाजी वार्ड, बल्लारपुर के संस्थापक मा.श्री पी.यू. जरीले जी के नेतृत्व में गत 17 वर्षों से लगातार साईं भक्तों के साथ शेगांव - शिर्डी पालकी यात्रा बल्लारपुर से शिर्डी दर्शनार्थ रवाना होती चली आ रही है।
इस वर्ष भी प्रभु साईं बाबा सेवा संस्थान की ओर से दिनांक 21 नवंबर, 2024 को कुल 54 भक्तों के साथ बालाजी वार्ड स्थित श्री साईं मंदिर से होते हुए पालकी शगुन लॉन तक पैदल यात्रा कर बस द्वारा सर्वप्रथम कडंब श्री गणेश मंदिर दर्शन, शेगाव श्री गजानन महाराज दर्शन, श्री घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करते हुए पालकी श्री साईं धाम शिर्डी जा पहुंची।
शिर्डी पहुंचकर श्री साईं धर्मशाला से भजन कीर्तन के साथ हर्षोल्लित पालकी को नियोजनबद्ध कर शिर्डी नगरी के मार्ग से होते हुए पालकी सुखरूप श्री साईं बाबा देवस्थान जा पहुंची। जहां भक्तों ने पालकी की पुनश्च पूजा अर्चना कर अपने साथ बाबा की फोटो पादुका ले श्री साईं के दर्शन किए।
इस आयोजित पालकी यात्रा में श्री गणेश रहिकवार, साईल रहिकवार, दिलीप दातारकर, माणिक आवारी, वनिता आवारी, शंकर पुलगमवार , सौ. संध्या मिश्रा, सुनीता येळे, राधा येळपूला, सुमन ठाकरे, साईबाबा इंदूरकर, भास्कर शेळके, तुळशीराम उईके, सुदर्शन घडले, गणपत रखुंडे, विमल आंद्रास्कर, कुंदा राखुंडे, विजय देवकर, संध्या तेरे, गुणवंत सिडाम, केशव डहुळे, पांडुरंग कामटवार, किसन तुरांकर, अभय वाडस्कर, सुनीता चिन्णूरवार, बाबुराव सरपण आदि अनेक भक्तों का विशेष रूप से सहयोग प्रात हो यात्रा को यश प्राप्त हुआ।
पालकी की सफलतार्थ श्री पी.यू.जरीले जी ने समस्त भक्तों का आभार व्यक्त किया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.