बल्लारपुर (का.प्र.) : स्थानीय निवासी श्री गणेश रहिकवार द्वारा निर्मित - दिग्दर्शित मराठी शॉर्ट फिल्म आभाळमाया माझं कलाकार कुटुंब प्रस्तुत ऑनलाईन शॉर्ट फिल्म महोत्सव मे सहभागी हो चुकी है।
ज्ञात हो इसके पहले भी इस फिल्म को सर्वोत्कृष्ट फिल्म के खिताब से नवाजा जा चुका था।
फिल्म की कहानी दत्तक योजना पर आधारित हो इसका फिल्मांकन संपूर्ण चंद्रपुर जिल्हे में ही किया गया है। फिल्म में अभिनीत मुख्य कलाकार एवं सहायक कलाकार स्थानीय ही है।
अपनी फिल्म के चयन पर श्री गणेश रहिकवार ने माझं कलाकार कुटुंब प्रस्तुत ऑनलाईन शॉर्ट फिल्म महोत्सव के संचालक सम्माननीय श्री आनंद शिंदे (बाबा) फिल्म निर्देशक का हृदय से आभार व्यक्त किया है।