बल्लारपुर (का.प्र.) : ज्ञात हो विगत कई वर्षों से ना.सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर के व्यापारियों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कोई न कोई निकाल निकालते चले आ रहे हैं और आगे भी उनकी समस्याओं का निदान करेंगे.
कल बल्लारपुर स्थित शगुन लॉन में वे नगर के व्यापारियों की विविध समस्याओं से अवगत हो उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करेंगे ऐसा उन्होंने अपने भाषण में व्यक्त किया.
तो ठीक उसी प्रकार नगर के गांधी संकुल की कुछ एक मूलभूत तकनीकी समस्या को व्यापारी द्वारा उन्हें ज्ञापन सौंपकर उसे पूर्ण करने की व्यापारी द्वारा अपील भी की गई.
"भाऊ" ने अपने शाब्दिक भाषण में व्यापारियों के लिए एक सुंदर सा स्नेह मिलन हॉल बनवाकर देने की भी बात कही. साथ ही भाऊ ने अपने व्यापारी भाइयों से कहा,"ये इलेक्शन मेरा नहीं, बल्कि आपका है.. इलेक्शन में मै नहीं, आप खड़े हो..! इस बार आपके निर्णायक वोटो से हम जरूर विजई होंगे. कहकर अपने शब्दों को विराम दिया.
मंच पर ना. सुधीर मुनगंटीवार जी के साथ नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं भाजपा के जेष्ठ नेता मा.चंदन सिंह चंदेल जी की प्रमुखता से उपस्थिति रही.
कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता रणंजय सिंह ने किया.प्रास्ताविक इब्राहिम जवेरी ने किया तो आभार प्रदर्शन पूर्व नगर सेवक अरुण वाघमारे ने माना.कार्यक्रम के उपरांत सभी व्यापारी भाइयों को स्नेहभोज कराकर इस स्नेहमिलन कार्यक्रम को विराम दिया गया.