शिक्षक - गुरु - अध्यापक - आचार्य या टीचर जिस नाम से भी पुकारो वे परोपकारी ही हैं..!

बल्लारपुर (का.प्र.) : शिक्षक का दर्जा समाज में हमेशा से ही पूजनीय रहा है। कोई उसे गुरु कहता है, कोई शिक्षक कहता है, कोई आचार्य कहता है, तो कोई अध्यापक या टीचर कहता है। ये सभी शब्द एक ऐसे व्यक्ति को चित्रित करते हैं, जो सभी को ज्ञान देता है, सिखाता है और जिसका योगदान किसी भी देश या राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करना है। सही मायनो में कहा जाये तो एक शिक्षक ही अपने विद्यार्थी का जीवन गढ़ता है। शिक्षक ही समाज की आधारशिला है। एक शिक्षक अपने जीवन के अन्त तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है और समाज को राह दिखाता रहता है, तभी शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है। एक शिक्षक द्वारा दी गयी शिक्षा ही शिक्षार्थी के सर्वांगीण विकास का मूल आधार है। शिक्षकों द्वारा प्रारंभ से ही पाठ्यक्रम के साथ ही साथ जीवन मूल्यों की शिक्षा भी दी जाती है। शिक्षा हमें ज्ञान, विनम्रता, व्यवहारकुशलता और योग्यता प्रदान करती है। शिक्षक को ईश्वर तुल्य माना जाता है। आज भी बहुत से शिक्षक शिक्षकीय आदर्शों पर चलकर एक आदर्श मानव समाज की स्थापना में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। गुरु एवं शिक्षक ही वो हैं, जो एक शिक्षार्थी में उचित आदर्शों की स्थापना करते हैं और सही मार्ग दिखाते हैं। एक शिक्षार्थी को अपने शिक्षक या गुरु के प्रति सदा आदर और कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए। किसी भी राष्ट्र का भविष्य निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक का महत्व यहीं समाप्त नहीं होता, क्योंकि वे न सिर्फ हमको सही आदर्श मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं बल्कि प्रत्येक शिक्षार्थी के सफल जीवन की नींव भी उन्हीं के हाथों द्वारा रखी जाती है। किसी भी देश या राष्ट्र के विकास में एक शिक्षक द्वारा अपने शिक्षार्थी को दी गई शिक्षा और शैक्षिक विकास की भूमिका का अत्यंत महत्व है। इसलिए आज भी '5 सितंबर, शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन गुरुओं और शिक्षकों को अपने जीवन में उच्च आदर्श जीवन-मूल्यों को स्थापित कर आदर्श शिक्षक और एक आदर्श गुरु बनने की प्रेरणा देता है। ऐसे ही हमारे आदर्श मिलनसार स्वभाव के हसमुख धनी माजी विधायक 'मा.श्री जैनुद्दीन जवेरी जी' को उनके उज्ज्वल भविष्य एवं अग्रेषित कार्यों की सफलता के लिए और साथ ही जन्मदिवस पर 'चंडिका एक्सप्रेस, वेब न्यूज पोर्टल एंड इंटरटेनमेंट चैनल की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।


आज इनके जन्मदिवस के सुअवसर पर बल्लारपुर नगर स्थित "एकदंत" लॉन में शाम 7:30 बजे से स्नेहमिलन "स्वरूचिभोज" कार्यक्रम मे जवेरी परिवार की ओर से सर्वश्री सिराज मोहसिन जवेरी, इब्राहिम मोहसिन जवेरी, सादिक मोहसिन जवेरी, मोइज मोहसिन जवेरी, इस्माइल जैनुद्दीन जवेरी, इब्राहिम जैनुद्दीन जवेरी ने नगर के समस्त प्रतिष्ठित व्यापारी उनके स्नेही मित्रों परिवारों को इस नियोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".