बल्लारपुर (का.प्र.) : चंद्रपुर जिल्हा स्थित मूल निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री अशरफ मिस्त्री की जुबानी "एक दूसरे की टांग खींचनेवाली काँग्रेस पार्टी ..!"
उन्होंने हमे बताया कि, कई वर्षों पहले वे चंद्रपुर जिल्हे के युवा काँग्रेस के पद के अलावा कई और भी काँग्रेस के ऑर्गेनाइजेशन में सक्रिय हुआ करते थे।
इसी के चलते उन्होंने अपने सामाजिक कार्यों को अग्रेषित करने के लिए १९७८ में चुनावी संरचना में क्रियान्वित होने के लिए विधायक की टिकट मांगी थी। उन्हें हाई कमांड ने आदेश दिया कि, आप अपने प्रचार में लग जाओ किंतु समय पर दिल्ली से किसी व्यक्ति के गले में माला डालकर उसे विधायक की टिकट दे दी गई।
इस काँग्रेसी कुनीति के चलते श्री अशरफ मिस्त्री ने अपने आप को जैसे तैसे शांत कर फिर एक बार जोश से पार्टी के कार्यों में लिप्त हुए।
अब बारी आई चंद्रपुर जिल्हा परिषद चुनाव की तब भी उन्हें पार्टी द्वारा चुनावी मैदान से दरकिनार कर दिया गया था।
उनका मानना है कि, काँग्रेस पार्टी को किसी दुश्मन की जरूरत नहीं है, वे खुद ही एकमैक के दुश्मन है, चुनाव का बिगुल बजते ही वे AB फॉर्म के लिए एकमेक की टांग खींचना शुरू कर देते है।
उनका मानना है कि, भारतीय जनता पार्टी यह एक संवेदनशील, सकारात्मक, अच्छे विचार धारा की एकनिष्ठ पार्टी है। इसके विद्यमान महायुति के उम्मीदवार ना. सुधीर मुनगंटीवार जी के नेतृत्व में आज मूल ही नहीं अपितु पोंभुर्णा तथा बल्लारपुर शहर का सर्वांगीण चोफर विकास उन्होंने किया है। ना.सुधीर मुनगंटीवार के सिर पर इस बार जीत का सेहरा जरूर होगा। काँग्रेसी और अन्य प्रत्याशी को पछाड़ते हुए वे भारी मतों से विजई होंगे, ऐसी उन्होंने ना.सुधीर मुनगंटीवार जी को शुभकामना दी है।