सामाजिक कार्य मे सक्रिय भूमिका निभानेवाली महिलाओं का हुआ सत्कार .!

नागपुर (वि.प्र.) : हाली मे भोई कहार केवट निषाद समाज का दिवाली मिलन कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ता राहुल जी गौर, अजय गौर,किशोर करतार नंदकिशोर गौर, राजेश पन्नालाल गौर,सौ. सरला नायक, कमलेश नायक,प्रल्हाद नायक, कृष्णा गौर, इनके नेतृत्व मे लिया गया। जहा बहुसंख्या मे समाज बंधु उपस्थित हुए। समाज कार्य मे महिलाओं का योगदान बड़े इस हेतु सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती कला रामलाल नायक, श्रीमती सीमा गौर,सौ. सोनू नायक 
इनका सामाजिक कार्य मे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु सत्कार किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने निखिल गौर, निर्मला गौर, उमाबाई गौर,संतोष गौर, निलेश गौर,संगीता गौर, प्रियंका गौर, आकाश गौर, प्रशांत गौर,संदेश गौर, ईत्यादियों ने प्रयास किया।

ज्योतिबा जूनियर कॉलेज, नंदनवन का सुयश .!

नागपुर : नागपूर जिल्हा युवा महोत्सव 2024 के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी मे लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित ज्योतिबा जूनियर कॉलेज नंदनवन नागपूर विज्ञान के विद्यार्थियों ने एक्ष फाइव आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस रोबोटिक्स मॉडल मे दुसरा स्थान प्राप्त किया एवं पिरियोडीक टेबल मे तिसरा स्थान प्राप्त किया पारितोशिक के रूप मे नगद ,₹५,००० एवं ₹१,५०० राशि व सम्मान चिन्ह निरीक्षकों के हस्ते विद्यार्थियों को प्रदान किए गए। 
इस हेतु संस्था अध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी, सचिव सौ.आभा चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों का अभिनंद किया उसी तरह प्राचार्या सौ.अरुणा कडू,पर्यवेक्षक जामुवंत वांढे, इन्होने भी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.