'जीरो माइल फाउंडेशन' द्वारा संक्रांत के पर्व पर सावधानी की अपील .!

नागपुर (वि.प्र.) : जनहित में कार्य करने वाली संस्था 'जीरो माइल फाउंडेशन' गत कई वर्षों से विभिन्न उपक्रमों पर जनजागरण का कार्य करती आ रही है। इसी श्रंखला में संक्रांत के पर्व पर पतंग उड़ाते समय सावधानी बरते की अपील के जनहित पत्रक का 'जीरो माइल फाउंडेशन' के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने रामगिरी बंगले में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस के शुभ हस्ते विमोचन किया गया।
जनहित पत्रक में दी गई जानकारियों से शहर की अनेक बस्तियों में लोगों को जागृत करने का प्रयास किया है। पतंग उड़ाने के जुनून में अनेक दुर्घटनाओं से कई नागरिकों तथा मूक प्राणियों ने जान गवाई हैं। 'जीरो माइल फाउंडेशन' के जनहित के कार्यों की सराहना करते हुए महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने संस्था के अध्यक्ष आनंद शर्मा तथा कार्याध्यक्ष दीपक लालवानी को बधाइयां देते हुए उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.