स्व.सावित्रीदेवी खरे सार्वजनिक वाचनालय बल्लारपुर के द्वारा आयोजित ग्रंथ प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : स्थानीय स्व.सावित्रीदेवी खरे सार्वजनिक वाचनालय, बल्लारपुर की ओर से श्री न्यू दुर्गा माता मंदिर, जोकू नाला, सुभाष वार्ड मे दिनांक 7 जनवरी, 25 की सुबह 11 बजे भव्य ग्रंथ प्रदर्शनी कार्यक्रम में वैभव कॉन्वेंट, बल्लारपुर के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्रा - छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस नियोजित कार्यक्रम में वैभव कॉन्वेंट के प्राचार्य श्री विजय शिंदे सर, शिक्षिका फरजाना शेख, हेमलता तिवारी, शिक्षक श्री सन्नी माहेश्वरी स्व.सावित्रीदेवी खरे सार्वजनिक वाचनालय की अध्यक्षा सौ.मीना द्विवेदी एवं सचिव श्री शिवचंद द्विवेदी (महाराज) ने मंच पर अपना स्थान ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सावित्री बाई फुले जी के फोटो पर माल्यार्पण दिप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित मान्यवरों का स्वागत संस्था अध्यक्षा सौ.मीना द्विवेदी ने पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया। सत्कार पश्चात वैभव कॉन्वेंट के प्राचार्य श्री विजय शिंदे सर ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को आज की शिक्षा प्रणाली में हमें विद्या और ग्रन्थालय की कितनी आवश्यकता होती है इस ओर प्रकाश डालकर उपस्थित छात्र - छात्राओं को संबोधित कर अपने शब्दों को विराम दिया।
कार्यक्रम का मंच संचालन एवं आभार संस्था संचालक श्री गणेश रहिकवार ने संभाला।
कार्यक्रम की सफलतार्थ श्री साईंल रहिकवार, सौ.गीता ताई तथा स्व.सावित्रीदेवी खरे सार्वजनिक वाचनालय के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अथक प्रयास किए।