बल्लारपूर (का.प्र.) : ग्रामीण औंर शहरी प्रतिभा को एक साथ. बडे परदे पर मराठी फीचर फिल्म के माध्यम से बूनने का कामं चंद्रपूर जीले के बामणी गाव के पवन साळवे ने किया है. राही फिल्म प्रॉडक्शन् निर्मित "माय बुक मातृभूमी दि रिअल हिरो" देशभक्ती फिल्म १ मई २०२५ को सिनेमागृह में प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म के पोस्टर का विमोचन हाल ही में विधायक सुधिरभाऊ मुनगंटीवार इनके हाथो संपन्न हुवा. मंच पर माननीय लखनसिंह चंदेल,गोपाल खडेलवाल उपस्थित थे.
इस फिल्म मे 200 से ज्यादा विदर्भ के कलाकारों ने काम किया है. फिल्म की शूटिंग मुंबई, गडचिरोली, चद्रपूर, औंर जमू कश्मीर मे हुवी हैं. शाहरुख खान के बॉडी डबल हैदर मकबूल इस फिल्म के मुख्य भूमिका मे नजर आयेगे.हाल मे उनकी "डंकी" फिल्म आयी थी. स्वर्गीय वीरा साथीदार इस फिल्म मे महत्वपूर्ण भूमिका मे नजर आयेगे. आर्यन विटणकर, संजय दरवडे, रविन्द्र धकाते, संजय कनाके, अनोक गलपलीवार, मंगेश रेगूंडवार, हरीश शर्मा फिल्म मे नजर आयेगे.
सैनिक स्कूल के दो जिगरी दोस्त की कहाणी इस फिल्म मे बतायी गयी है. देशप्रेम, त्याग, बलिदान औंर राइट्स टु एज्युकेशन पर आधारित इस फिल्म की कहाणी हैं. "इस फिल्म के निर्माण हेतू बहुत कठीनायिया आयी थी इसिलिय इस फिल्म को रिलीज कराने मे समय लगा "ऐसे फिल्म के निर्माता लेखक पवन साळवे ने कहा हैं.