बल्लारपुर नगर परिषद फायर ऑफिस कर्मियों का सूर्यवंशी एंटरप्राइजेस द्वारा शोषण - अजय दुबे

कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने की भाजपा कामगार मोर्चा की मांग .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्लारपुर नगर परिषद के फायर ऑफिस में सूर्यवंशी एंटरप्राइजेस चंद्रपुर के मार्फ़त फायर कर्मियों की नियुक्ति की गई है, लेकिन कॉन्ट्रैक्टर द्वारा समय पर पूर्ण वेतन और पेमेंट स्लिप न देना,पीएफ जमा न  करना, कोरे कैश वाउचर पर जबरन हस्ताक्षर लेना,हस्ताक्षर न करने पर काम से निकालने की धमकी देना, साइन करने के लिए अपने चंद्रपुर ऑफिस बुलाना, कर्मियों से दुर्व्यवहार करना आदि शिकायतें लगातार मिल रही हैं.आज 4 जनवरी 2025 तक दिसंबर 2024 तथा जनवरी 2025 दो महीनों का वेतन अभी तक नहीं मिला है.अतः सूर्यवंशी एंटरप्राइजेस का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर उस पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने की मांग भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे ने आमदार श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार तथा मुख्याधिकारी विशाल वाघ को दिए निवेदन में की है.



Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.