महर्षी नाथूबाबा जयंती महोत्सव संपन्न .!

नागपुर (वि.प्र.) : निषाद भोई कहार केवट ढिवर  समाज के आराध्य गुरु महर्षी नाथूबाबा महोत्सव भोई समाज पंच कमेटी के तत्वाधान मे नागपूर शहर मे संपन्न हुआ. जयंती महोत्सव के उपलक्ष मे बसंत पंचमी के अवसर पर गुरुका अभिषेक पूजन व महाप्रसाद का आयोजन किया गया उसी तरह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे गीतगायन स्पर्धा ,चित्रकला स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा,नृत्यकला स्पर्धा आयोजित कि गई जिसके पारितोषिक सोमवार 3 फरवरी को वितरित किए गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोर जी करतार नंदकिशोर गौर ने की कार्यक्रम का सूत्रसंचालन व रूपरेखा सचिव राहुल गौर ने की कार्यक्रम को सफल बनाने उपाध्यक्ष मोतीलाल गौर कला नायक अनिता प्रल्हाद गौर निर्मला गौर, उमाबाई गौर संगीता करतार कोषाध्यक्ष मनीष बाथो राधा गौर वर्षा डेकोरेशन राहुल साऊंड इत्यादी ने अथक श्रम लिया कार्यक्रम मे अनिल गौर रमेश गौर रुबी गौर नूतन गंगोत्री संगीता बाथो महावीर गौर राजेश गौर अरुण गौर मुख्यरूप से उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".