ग्यारहवीं शरीफ (नियाज़) के उपलक्ष्य में महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : नगर स्थित स्व.कलाबाई एवं स्व.मुरलीधर रहिकवार की स्मृति प्रीत्यर्थ श्री दुर्गा (राजू) रहिकवार की ओर से निर्मित हजरत ग़ौसुल आजम दस्तगीर रजी अल्लाहु दरगाह, किल्ला वार्ड, बल्लारपुर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा की ग्यारहवीं शरीफ (नियाज़) कर नगर वासियों को महाप्रसाद वितरित किया गया।

ढोल ताशे की गूंज के साथ बाबा की चादर को बड़ी ही धूम धाम से रहिकवार परिवार एवं मित्रों की उपस्थिति में नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए किल्ला वार्ड स्थित बाबा के दरगाह संदल जा पहुंचा। जहां विधिवत (नियाज़) फातिया पड़ बाबा को चादर एवं प्रसाद अर्पित किया गया।

जिसे भक्तों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कर महाप्रसाद का लुत्फ उठाकर रहिकवार परिवार एवं उनके स्नेही मित्रों को आशीष दिया।

इस नियोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री अमर रहिकवार, बबन उमरे, हरीश खरेबिन, प्रमोद खरेबिन, मनीष बरमैय्या, धनंजय देशभ्रतार, स्वाति आमटे, शुभम  रहिकवार, हर्ष रहिकवार, साईंल रहिकवार, सुभाष चहाँदे, बबलू चीवंडे, दिनेश डोंगरे, अरविंद साखरे, सरवर खान, मनोहर उपासे बंधु, रामटेके डेकोरेशन, सातपुते बंधु, गणेश रहिकवार एवं इष्टमित्रों  का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.