बल्लारपुर (का.प्र) : तहसील के ग्राम इटोली मे महात्मा ज्योतिबा फुले कॉलेज बल्लारपूर एनएसएस कैंप जिल्हा परीषद स्कुल चल रहा है, उस कैंम मे मनोरमा जेम्स अँड ज्वेर्लस बल्लारपुर की ओर से मंगलवार को हरणीचा लोभ महानाट्य किया गया है. इस महानाट्य के कलाकार डॉ.राकेश कांबळे, मिथुन निमसटकर, समता लभाने, शुभांगी रामठेके, सुनिल कांबळे, राहुल रामटेके तथा संजय गेडाम ने मुख्य कलाकार की भुमिका निभाकर लोगों का मनमोह लिया है. इस महानाट्य की रचना तथा निर्देशन वैशाली कवाडे तथा डॉ.विनय कवाडे ने किया है.
इटोली मे एनएसएस कैंप मे हरणीचा लोभ महानाट्य कार्यक्रम संपन्न .!
byChandikaexpress
-
0