सफल रहा भोई समाज का पत्र अभियान .!

नागपुर (वि.प्र.) : छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती  महोत्सव पर समाज सेवक प्रा. राहुल जी गौर व किशोर करतार इनके नेतृत्व मे भोई समाज के विभिन्न समाजिक मांगो को लेकर मुख्यमंत्री महाराष्ट्र इन्हें समाज के हर घर से पत्र भेजा गया।


इसके पहले विधान सभा सत्र मे इन्ही मांगो को लेकर राहुल जी गौर इनके नेतृत्व मे मोर्चा निकाला गया था उसी बात को याद दिलाने छत्रपती शिवाजी महाराज के विचारों को ध्यान मे रख समाज के लिए संघर्ष करने का प्रयत्न भोई समाज के जागरूक नागरिको द्वारा किया गया है! 

कार्यक्रम को सफल बनाने निर्मला गौर मोतीलाल गौर अविनाश गायधने ने परिश्रम किया!

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.