श्री मंगेश रेगुंडवार निर्देशित एवं स्वराज्य फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुति श्री राम नवमी के पावन सानिध्य में .. "राम तेरे नाम से" भक्तिगीत प्रदर्शित ..!
बल्लारपुर (का.प्र ) : स्थानीय स्वराज्य फिल्म प्रॉडक्शन द्वारा निर्मित श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर इस वर्ष का सबसे सुपरहिट भक्तिमय गीत "राम तेरे नाम से" आज श्री राम नवमी के पावन सानिध्य में भक्तों के लिए स्वराज्य फिल्म प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शित किया गया हैं।
संपूर्ण भक्तिमय गीत..! (कृपया अवश्य देखे..)
इस गीत के बोल श्री दिलीप महतो ने लिखे हैं, जिसे विकी मांझी (डेविल) ने स्वरबद्ध किया हैं। इस गीत का संगीत सिन्हा एंटरटेनमेंन्ट द्वारा कंपोज कर इसे प्रवीण स्टुडिओ में रिकॉर्डिंग किया गया हैं। स्वराज्य फिल्म प्रोडक्शन के संचालक एवं फिल्म निर्माता निर्देशक श्री मंगेश रेगुंडवार ने इसे बखूबी अपने दिग्दर्शन से संजोया हैं। गीत का संकलन श्री पवन साळवे (राही फिल्म स्टुडिओ), छायांकन - श्री राहुल मोरे (गब्बर), तथा पोस्टर संरचना का कार्य श्री दीपक राय ने संभाला हैं। गीत में सर्वश्री विकी मांझी, दिलीप महतो, रिषभ पेंदोर, संतोष राय एवं प्रवीण मांझी ने अपनी कला के रंग बिखेरे हैं।
इस भक्तिमय गीत के प्रदर्शन सफलतार्थ श्री राम मंदिर देवस्थान ट्रस्ट, पॉवर हाऊस बल्लारपूर, श्री मंगेश कोंमावार, श्री अजय शहा, भारती कम्प्युटर न्यू, श्री छोटेलाल शर्मा, श्री हेरी वर्मा, श्री कमलेंदर विद्यार्थी, श्री सागर अशोक, श्री गणेश महतो, श्री अमित अनेजा, श्री गोलू घुगरे प्रयासरत रहे हैं।