मा.आमदार श्री देवराव भोंगळे की प्रमुख उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई .!
बल्लारपुर (का.प्र.) : ज्ञात हो नगर स्थित सुभाष वार्ड, जोकु नाला समीप पिछले वर्ष ४ एप्रिल, २०२४ को शिवचंद द्विवेदी (महाराज) परिवार द्वारा संपूर्ण विधि विधान से मां दुर्गा की भव्य दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर चैत्र नवरात्रि बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई थी।
आज ४ एप्रिल, २०२५ इसी की प्रतिरूपी मां दुर्गा प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर एवं चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर सप्तमी के दिन कुल ५१ कन्याओं का पूजन एवं भोजन कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लाश के साथ मनाया गया।
मंदिर समिति द्वारा बनाए गए होर्डिंग्स ..!
इस पूर्व नियोजित कार्यक्रम में आमदार श्री सुधीर मुनगंटीवार की उपस्थिति तय थी, किंतु किसी कारणवश मा.आ.सुधीर मुनगंटीवार जी समय पर कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। आखिरकार कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि राजुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक श्री देवराव भोंगळे जी के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम को पूर्व नियोजित रूप रेखा के तहत बड़े ही हर्षोल्लाश के साथ पूर्ण कर संपन्न किया गया।
मा.आमदार श्री देवराव भोंगळे जी ने माता दुर्गा के दर्शन कर एवं कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में स्वीकृती पाकर अपने आपको धन्य मानकर मंदिर आयोजक समिति एवं श्री शिवचंद द्विवेदी (महाराज) का हृदय से अभिनन्दन कर आभार व्यक्त कर उन्हें मंदिर में किसी भी प्रकार की कोई भी मदद या उनकी समय समय पर जरूरत पड़ने पर वे सदैव मंदिर समिति के साथ विश्वाश के साथ खड़े रहने की इच्छाशक्ति व्यक्त की।
न्यू दुर्गा मां समिति ने भी मा.आ.देवराय भोंगळे जी का दिल से कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करने हेतु आभार प्रकट किया।
इस महाप्रसाद को वार्ड वासियों के अलावा नन्हें बालकों ने भी ग्रहण कर धन्य हुए।
इस आयोजित कार्यक्रम में शहर के गणमान्य प्रतिष्ठित व्यापारी, नगर पार्षद, भाजपा के ज्येष्ठ प्रमुख नेता मा.श्री चंदनसिंह चंदेल के साथ साथ नगर के वैभव कॉन्वेंट के बच्चों का विशेष रूप से सहभाग रहा।
कार्यक्रम के यशस्वी हेतु न्यू दुर्गा माता मंदिर के संस्थापक श्री शिवचंद द्विवेदी, सौ. मीना द्विवेदी, श्री कुलदीप द्विवेदी, सौ.पूजा द्विवेदी, श्री पवन द्विवेदी, श्री आदर्श दुबे के साथ श्री गणेश रहिकवार, साईंल रहिकवार, श्री गनु खेंगर, श्री अमित गोढ़े, सौ.गीता ताई एवं कुळमेथे केटरर्स का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।