चैत्र नवरात्रि एवं न्यू दुर्गा मां मंदिर को एक वर्ष पूर्ण होने की खुशी में सौ.लखरानी रामचंद्र निषाद जी द्वारा सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी को बूंदी प्रसाद नगर एवं शहर वासियों में वितरित किया गया..!
बल्लारपुर (का.प्र.) : गत वर्ष २०२४ के ४ एप्रैल को द्विवेदी परिवार द्वारा न्यू दुर्गा माता मंदिर का भव्य दिव्य निर्माण कर उस मंदिर में एक सुंदर सी मां जगदम्बे (दुर्गा जी) की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर चैत्र नवरात्रि का पर्व नगर की जनता के साथ बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया।
इस वर्ष ४ अप्रैल, २०२५ को अग्रेषित कर मां दुर्गा प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर एवं चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर अष्टमी की संध्या को कुलदीप - पूजा द्विवेदी नव विवाहित जोड़ी के शुभ हस्ते मां दुर्गा जी का हवन - पूजन कार्यक्रम नगर के सैकड़ों मां भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
हवन पूजन करते हुए मंदिर के संस्थापक श्री शिवचंद द्विवेदी महाराज एवं सौ.मीना द्विवेदी (भाभी मां)
इस आयोजित हवन - पूजन कार्यक्रम में वार्डवासी, शहर के गणमान्य प्रतिष्ठित व्यापारी, नगर पार्षद एवं बच्चों का विशेष रूप से सहभाग रहा। हवन - पूजन कार्यक्रम पश्चात मां दुर्गा जी की आरती कर सभी उपस्थित भक्तों को सौ.लखरानी रामचंद्र निषाद जी द्वारा भेंट की गई बूंदी प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
हवन - पूजन कार्यक्रम की सफलतार्थ न्यू दुर्गा माता मंदिर के संस्थापक श्री शिवचंद द्विवेदी (महाराज), सौ. मीना द्विवेदी, श्री कुलदीप द्विवेदी, सौ. पूजा द्विवेदी, कु.रानी द्विवेदी, श्री पवन द्विवेदी, श्री आदर्श दुबे के साथ श्री गणेश रहिकवार, साईंल रहिकवार, श्री गनु खेंगर, श्री अमित गोढ़े, सौ.गीता ताई एवं श्री प्रथम गोटे का योगदान रहा।