माधुरी कटकोजवार सुवर्ण हिरकणी पुरस्कार से सम्मानित.!

पत्रकारिता क्षेत्र में सेवा देने हेतू जर्नलिस्ट माधुरी कटकोजवार इन्हें पंढरपूर में सुवर्ण हिरकणी पुरस्कार प्रदान .!

बल्लारपुर (का.प्र.) :  अखिल सुनार समाज प्रतिष्ठान अंबाजोगाई जिला बीड एवं महाराष्ट्र सुनार हक्क परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान सुवर्ण रत्नों का प्रदेश इकाई पुरस्कार कार्यक्रम श्रीक्षेत्र पंढरपूर स्थित आनंदी विनायक मंगल कार्यालय के भव्य सभागार में हालही में बडे ही उत्साह के माहोल में संपन्न हुवा. इस कार्यक्रम में चंद्रपूर की जर्नलिस्ट माधुरी दीपक कटकोजवार (मास्टर ऑफ मास कम्युनिकेशन), (एम. ए. हिन्दी गोल्ड मेड्यालिस्ट) इन्हें पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देणे हेतु युवा पत्रकारिता सुवर्ण हिरकणी पुरस्कार संस्थापक अध्यक्ष राजेशभाऊ पंडित इनके करकमलो द्वारा प्रदान करते हुवे गौरवान्वित कीया गया. शाल, श्रीफल, सम्मानपत्र एवं सम्मानचिन्ह पुरस्कार का स्वरूप इस तरह रहा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिलसेठ धर्माधिकारी स्वागताध्यक्ष सुभाष वेदपाठक प्रमुख अतिथी के रूप में महिला आघाडी प्रदेशाध्यक्षा विजयाताई दहिवाल, नाशिक स्थित सुवर्ण भरारी बहुउद्देशीय संस्था की संस्थापक अध्यक्षा सारिकाताई नागरे मंचपर विराजमान थे. इसके पूर्व में कार्यक्रम का औपचारिक उदघाटन श्रीनिवास बानकर, अविनाश पंडित, संजय आष्टीकर, प्रमोद वेदपाठक, सुधाकर शहाणे, भारतीय नरहरी सेना के संस्थापक अध्यक्ष काकासाहब बुरांडे आदी मान्यवरोने दीप प्रज्वलन एवं संत नरहरी महाराज के फोटो का पूजन कर कीया गया. इस सम्मान समारंभ में प्रदेश के विभीन्न इलाकोसे सर्व शाखीय सुनार समाज बंधू बडी संख्या में सम्मीलीत हुवे थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard.