कबड्डी चैंपियनशिप का भारत करेगा मेजबानी .!

नागपुर (वि.प्र.)। : नागपूर इस बार भारत, तेलंगाना में 13-17 अगस्त तक एशिया-ओशिनिया कबड्डी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। ऑल इंडिया कबड्डी फेडरेशन द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट विश्व कबड्डी और एशिया कबड्डी के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। एशिया-ओशिनिया चैंपियनशिप में भारत, श्रीलंका, हांगकांग, मलेशिया, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कतर की टीमें भाग लेंगी। एशिया-ओशिनिया कबड्डी चैंपियनशिप का आधिकारिक तौर पर जून में शुभारंभ होने की उम्मीद है। ऑल इंडिया कबड्डी फेडरेशन के सचिव दानवीर सिंह ने बताया कि एशिया-ओशिनिया कबड्डी चैंपियनशिप में भारत की टीम भी हिस्सा ले रही है। इस भारतीय टीम के चयन के लिए ट्रायल और कैंप के लिए चंडीगढ़ शहर को चुना गया है। चंडीगढ़ में पहले ट्रायल लिए जाएंगे। इन ट्रायल में चुने संभावित खिलाड़ियों के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय कबड्डी टीम में जगह दी जाएगी ऐसी जानकारी प्रा. रवि बारापात्रे ने दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".