संत जगनाडे जुनिअर कॉलेज का परीक्षा परिणाम रहा अच्छा .!

नागपुर (वि.प्र.) : 12वी  महाराष्ट्र बोर्ड का परीक्षा परिणाम पाच मई को दोपहर एक बजे घोषित हुआ! जिसमे लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित संत जगनाडे जुनिअर कॉलेज कलमना रोड चिखली नागपूर का विज्ञान विभाग का परीक्षा परिणाम 97%  और कॉमर्स का परीक्षा परिणाम 93% रहा! कॉमर्स विभाग से साक्षी दोमर वर्मा 80.67% लेकरं कॉलेज मे प्रथम रही व जानवी राजेंद्र रामटेके 80% लेकर द्वितीय रही उसी तरह आदित्य दिलीप शाहू 75% लेकर तृतीय रहा।
सभी विद्यार्थियों ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता व सभी शिक्षको को दिया है! संस्था के अध्यक्ष डॉ. सतीश चतुर्वेदी सचिव सौं.आभा चतुर्वेदी कॉलेज प्राचार्या  सौं. वंदना काळे, प्राथमिक की मुख्याध्यापिका  सौं.संध्या टाले ने विद्यार्थीयों एवं शिक्षक राहुल गौर, प्रतीक खीरैया,कुंदन शाहू, हरीश छाडी,शालिनी रहाँगडाले, भावना शाहू, ऐश्वर्या गजभिये, शिक्षकेत्तर कर्मचारी भगवंता टोनपे, अमोल परसवाडे, विजय वाकोडीकर, बजरंग मडावी  का अभिनंदन किया! साथ ही विद्यार्थियों को भावी भविष्य के लिए आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं प्रदान की।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".