मस्तमौला - मनमौजी ठेकेदार एवं संबंधित रेल्वे अधिकारी बने जनता के दुश्मन .!

 रेलवे पैदल पुल की सेफ्टी रेलिंग गिरी बड़ी दुर्घटना टली ..!

बल्लारपुर (का.प्र.) : ज्ञात हो दिनांक 05/05/2025 को रात करीब 10 बजे बल्लारपुर शहर में तेज आंधी के साथ बारिश हुई थी। इस कारण रानी लक्ष्मीबाई वार्ड में स्थित रेलवे पैदल पुल की भारी लोहे की सुरक्षा रेलिंग गिर गई और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। रेलवे प्रशासन द्वारा रानी लक्ष्मीबाई वार्ड से रेलवे वार्ड की ओर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए पुल पर लोहे की रेलिंग लगाई गई है। लेकिन ठेकेदार और रेलवे प्रशासन की लापरवाही के चलते यह भारी रेलिंग हल्की सी आंधी में गिर गई। जब रेलिंग गिरी उस समय पुल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, यह राहत की बात रही, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
10 साल पहले रेलवे प्रशासन किसी भी कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं करता था, लेकिन अब रेलवे प्रशासन गुणवत्ता की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसके परिणामस्वरूप हल्की आंधी में ही भारी लोहे की रेलिंग गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि पुल पर अन्य लोहे की रेलिंग बिना नट-बोल्ट के खड़ी हैं, और वे किसी भी समय गिर सकती हैं।
राणी लक्ष्मीबाई वार्ड बल्लारपुर के नागरिकों ने रेलवे प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर संबंधित ठेकेदार व स्थानीय रेलवे अधिकारियों पर कार्यवाही कर उन्हे उचित दंड दिया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".