आश्विनी दालवनकर को महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार प्रदान .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : आश्विनी ज्योति देवराव दालवनकर को संजीवनी फाउंडेशन, महाराष्ट्र राज्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम "सम्मान निष्ठा का, गौरव कर्तृत्व का, सम्मान महाराष्ट्र की प्रतिभा का" के अवसर पर खेल क्षेत्र में शिवछत्रपति महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार चेयरमैन डॉ. ज्ञानेश्वर सानप की अध्यक्षता में, नासिक में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
आश्विनी दालवनकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना दबदबा स्थापित किया है। टेनिस बॉल क्रिकेट व अन्य खेल क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। खेल जगत में शिवछत्रपति महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार के साथ ही उन्हें अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इस उपलब्धि के लिए उन्हें उनके क्षेत्र व समाज की ओर से बधाइयाँ दी जा रही हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".