माल वाहक ट्रक ने माँ-बेटी को कुचला .!

घटनास्थल पर दोनों की मौत ..!

बल्लारपुर (का.प्र.) : आज दोपहर 12.45 से 1:00 बजे के दरम्यान ज्योती बंड रागीट (38 वर्ष) राजुरा से चंदपुर अपने माँ के घर  दुपहिया क्रमांक  MH-34-DN 5538 से अपनी 8 वर्ष की बेटी सेजल के साथ जा रही थी, राजुरा पुलिया के पास बल्लारशाह सिमा पर जलाराम मंदीर के सामने वह एक माल वाहक ट्रक क्रमांक . MH-34 B2 7699 के पिछ‌ले टायर के निचे आ गये और घटना स्थल पर माँ-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई.  दोनों के शवों को ग्रामीण रुग्णालय बल्लारपुर में शव विच्छेदन के लिये लाया गया, मृतक के पती बंडू रागीट व 16 वर्ष की बेटी तथा मृतक सेजल ऐसा उनका परिवार नेहरू चौक राजुरा मे रहते है। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया और भारतीय न्याय संहीता के तहत कलम 281, 106 (1), मोटर (1), मोटर वाहन कायदा 184,134 केस दायर कर अपराध दर्ज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".