बल्लारपुर युवक कांग्रेस में कई युवाओं ने किया पक्ष प्रवेश .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्लारपुर विधानसभा अध्यक्ष नरेश गुंडापल्ली और मंगेश बावणे के नेतृत्व में कल शाम एक समारोह अंतर्गत बल्लारपुर शहर युवा आकाश, मेघराज, राजवीर, लकी, करण, सागर, रूपेश, निलेश, बबलू, अनुप इन युवाओं सहित कई अन्य युवाओं ने कांग्रेस पार्टी में पक्ष प्रवेश किया।
इस पार्टी प्रवेश समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद के पूर्व गट नेता देवेंद्र आर्य, चंद्रपुर जिला परिवहन विभाग कांग्रेस अध्यक्ष नरेश मुंदड़ा, पूर्व नगरसेवक इस्माईल ढाकवाला, अल्पसंख्यक तालुका अध्यक्ष ताहिर भाई, दौलत बुंदेल आदि पार्टी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस अवसर पर कई युवाओं को कांग्रेस पार्टी का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया।
इस मौके पर देवेंद्र आर्य, नरेश मुंदड़ा, इस्माईल भाई ने अपने विचार व्यक्त कर युवाओं का हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन नरेश गुंडापल्ली ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".