श्री गणेश रहिकवार को 'विदर्भ गौरव पुरस्कार' घोषित .!

बल्लारपुर के फिल्म मेकर श्री गणेश रहिकवार को 'विदर्भ गौरव पुरस्कार' घोषित .!

बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्लारपुर के प्रसिद्ध फिल्म मेकर - निर्देशक श्री गणेश रहिकवार को 'विदर्भ गौरव पुरस्कार 2025' से सम्मानित किया जाएगा।
यह पुरस्कार नागपुर की वीर शिव छत्रपति संस्था, एस.आर.एन. फिल्म प्रोडक्शन, और न्यूज इंडिया 24 के संयुक्त उपक्रम तथा बजरंगी स्पोर्ट्स अकॅडमी के सहयोग से प्रदान किया जायेगा। यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को दिया जाता है। 
आगामी १४ जून, २०२५ को नागपुर में आयोजित समारोह में यह सम्मान श्री गणेश रहिकवार को दिया जायेगा। पुरस्कार प्राप्ति हेतु श्री गणेश रहिकवार ने आयोजक समिति का दिल से आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".