रेलवे प्लेटफार्म बदले जाने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी .!

बल्हारशाह रेलवे प्रशासन की अजीब हरकत से यात्रियों में नाराज़गी  ..!
यात्रियों ने जान जोखिम में डालकर पकड़ी ट्रेन ..! 

बल्लारपुर (का.प्र.) : एक समय था जब भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को परिवार की तरह मानती थी, लेकिन अब भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को सिर्फ ग्राहक समझने लगी है। यात्रियों के प्रति रेलवे की संवेदनशीलता जैसे खत्म हो गई है।
हाल की घटना 04/06/2025, बुधवार की रात 11:45 बजे की है। चेन्नई से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन नंबर 12656 नवजीवन एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 4 पर आने की घोषणा की गई थी। लेकिन अंतिम समय पर इस ट्रेन का प्लेटफार्म बदलकर नंबर 1 कर दिया गया। इस बदलाव से यात्रियों में भारी अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों को भारी सामान लेकर प्लेटफार्म 4 से प्लेटफार्म 1 तक भागना पड़ा। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज़्यादा परेशानी उठानी पड़ी। बुजुर्गों को अपनी उम्र में दो बार सीढ़ियाँ चढ़नी-उतरनी पड़ीं। किसी तरह यात्रियों ने ट्रेन पकड़ी।
रेलवे के उच्च अधिकारियों ने अंतिम क्षण में प्लेटफार्म न बदलने के निर्देश दिए हैं, लेकिन फिर भी स्थानीय रेलवे प्रशासन इन आदेशों का उल्लंघन कर रहा है। बल्लारशाह रेलवे प्रशासन ने बताया कि सिकंदराबाद से रक्सौल जाने वाली विशेष ट्रेन संख्या 07007 में चेन पुलिंग होने की वजह से उसे प्लेटफार्म नंबर 4 पर लाया गया, और नवजीवन एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 1 पर शिफ्ट किया गया। बल्लारशाह रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।
----------

मैं, 78 वर्षीय सुभद्रा सैदाणे, अपनी बेटी से मिलने नंदुरबार जाने के लिए नवजीवन एक्सप्रेस में टिकट बुक करवाया था। बुधवार रात 11:45 बजे नवजीवन एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 4 पर आने की घोषणा हुई थी। लेकिन अंतिम क्षण में प्लेटफार्म बदलने की घोषणा की गई। किसी तरह मैं प्लेटफार्म नंबर 4 से प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुँची और ट्रेन पकड़ी।
सुभद्रा सैदाणे, वृद्ध महिला यात्री, बल्लारपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post
clipboard. ".