बल्लारपुर (का.प्र.) : बल्लारपूर शहर मे रेल्वे गोल पुलिया के पास रेल्वे विभाग के नये पटरी का काम सुरू है. उस कार्य के वजह से सामान्य जनता को यातायात मे काफी तकलीफ हो रही है.क्यो की यह पुलिया शहर का अहम हिस्सा बस्ती विभाग जाणे का एक ही मार्ग है. रेल्वे द्वारा शुरु इस कार्य को धीमी गती से होते हुये नागरिको को आवागमन मे परेशांनी हो रही है.ऐसे समय लगातार बारिश की वजह से पुलिया के अंदर गंदा पानी तथा किचड भरा रहने से पादचारी व वाहन चालको को कठिनायियो का सामना करना पड़ रहा है.उसके विरोध मे भारतीय जनता पार्टी के शहर कमिटी द्वारा ॲड. रणंजय सिंग के मार्गदर्शन मे अनेक कार्यकर्ता के साथ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. यह समस्या जल्द न सुलझाने पर आंदोलन का इशारा भी दिया गया.

